Breaking News

उत्तराखंड: अब शराब पर सेस लगाकर होगा महिला एवं खेल कल्याण

@शब्द दूत ब्यूरो (08 अगस्त, 2023)

खेल और महिला कल्याण के लिए उत्तराखंड सरकार ने बजट जुटाने का नया तरीका निकाला है। इसके लिए अब शराब की हर बोतल पर एक रुपया सेस लगाया जाएगा। उससे जमा होने वाली रकम खिलाड़ियों और महिला कल्याण कोष में जाएगी।

मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक मार्च 2023 में कैबिनेट के निर्णय के अनुसार महिला कल्याण, खेल कल्याण तथा गौ सेवा के लिए एक रुपए प्रति बोतल आबकारी विभाग सेस के रूप में अनुशंसा की गई थी। इस धनराशि को महिला सशक्तीकरण, खेल कल्याण तथा गौ सेवा हेतु उपयोग में लाया जाएगा।

केबिनेट मंत्री के अनुसार बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक एक रुपए प्रति बोतल सेस को संशोधित करते हुए एक रुपए प्रति बोतल ‘अतिरिक्त शुल्क’ के रूप में आबकारी विभाग द्वारा संग्रह किये जाने का प्रावधान किया जाएगा जिसके लिए वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है।

 

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-