Breaking News

लोकसभा अध्यक्ष को ट्रेन में बुलानी पड़ी पुलिस, क्यों?

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को इंदौर जाते समय शराबी युवकों ने इस कदर परेशान किया कि उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी और पांचों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

 लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला बीती रात 11 बजे नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में थे। वह इंदौर जा रहे थे। उनके बगल के कूपे में गुड़गांव और दिल्ली के पांच युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। लोकसभा स्पीकर ने अपने पी ए सी राघवेन्द्र को युवकों के पास भेजकर हुड़दंग न करने के लिए समझाया। पर नशे में डूबे युवकों ने पी ए से अभद्रता की और हंगामा जारी रखा। 

इस पर रेलवे पुलिस कंट्रोल रूम को को स्पीकर ने सूचना भिजवाई। रात को एक बजे जैसे ही ट्रेन मथुरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पहुंची कि जी आर पी और आर पी एफ ने उन पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों के नाम विकास डागर 36 निवासी गोपाल नगर नजफगढ़ दिल्ली, राजीव 36 निवासी नजफगढ़ दिल्ली 
, प्रीतम 42 निवासी पतली हाजीपुर गुडग़ांव, मनोज 40 निवासी छावला नई दिल्ली, अमरप्रीत 40 निवासी काकडोला फरुखनगर गुडग़ांव हैं। 

आर पी एफ प्रभारी सी बी प्रसाद ने बताया कि युवकों के कूपे से शराब, गिलास और नमकीन बरामद हुई है। पांचों युवकों को कोर्ट में पेश किया गया है।
 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-