काशीपुर ।जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आखिरकार संजीवनी अस्पताल के संचालक मनीष चावला को पुलिस ने आज उसके जसपुर खुर्द स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी आईटीआई थाने की पुलिस ने की है।
आपको बता दें कि जून माह में मनीष चावला की पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गयी थी। मामले में पुलिस को दी गई तहरीर में पति मनीष चावला पर अपनी पत्नी कृष्णा चावला को जलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई थी। घटना 20 जून 2019 की है। बुरी तरह झुलसी कृष्णा को उपचार के लिए उसके पति मनीष चावला के संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया गया था। कृष्णा की बहन लक्ष्मी निवासी लुधियाना व अन्य के एतराज करने पर उसे एमपी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।लक्ष्मी ने ही पुलिस को तहरीर देकर मनीष चावला के विरूद्ध आरोप लगाया था कि उसने अपनी पत्नी को जानबूझकर जलाया है। यही नहीं मनीष चावला के चरित्र को लेकर भी संदेह जताया गया। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। और झगड़े के दौरान ही किसी ज्वलनशील पदार्थ का मनीष ने अपनी पत्नी पर स्प्रे कर दिया। पास में जल रहे दिये की वजह से आग लग गई जिसमें कृष्णा झुलस गई थी।हालांकि मनीष भी इस दौरान आग में झुलसा था ऐसा बताया गया और कुछ दिन वह भी अपने अस्पताल में भर्ती रहा। और मनीष ने प्रेस वार्ता कर स्वयं को निर्दोष बताया।
इस मामले की जांच खटीमा सी ओ कमला बिष्ट कर रही थी। सीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आज आखिरकार पुलिस ने आरोपी अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया।