नैनीताल। बी.डी. पाण्डे महिला चिकित्सालय मे बनाये गये आशा घर का जिलाधिकारी ने शुभारम्भ किया। बी.डी. पाण्डे महिला चिकित्सालय में पुराने खाली पडे पेईंग वार्ड में मरम्मत जीर्णोद्वार कर 03 कमरे आशा कार्यकत्रियों के रूकने के लिए बनाये गये ।
आशा कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल नेे कहा कि आशा कार्यकत्रियो को अक्सर गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने व संस्थागत प्रसव कराने ,जच्चा -बच्चा को देखने व अन्य कार्याे हेतु चिकित्सालय में रूकना पडता है। इसी के मद्देनजर आशा -घर बनाया गया है ताकि आशा कार्यकत्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़। जनपद के सभी महिला चिकित्सालयों मे आशा-घर शीघ्र बनाये जायेंगे ।
जिलाधिकारी ने कहा कि आशा व एएनएम स्वास्थ विभाग की रीढ व अभिन्न अंग है। स्वास्थय विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के संचालन मे आशा, कार्यकत्रियों की अहम भूमिका होती है। इसलिए आशाओं को सुविधा देना हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि आशाओं का मानदेय व अन्य क्लेम समय से दिया जायेगा। आशाओं की सुविधा हेतु आनलाइन पोर्टल बनाया जा रहा है। जिसमें आशा कार्यकत्रियां अपने बिल व भुगतान देख सकेंगे तथा भुगतान की पारदर्शिता भी आयेगी।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि सभी आशा अपने दायित्वो व कर्तव्यों का संजीदगी से निर्वहन करें व जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुचायें। उन्होने कहा जनपद के तराई-भाबर क्षेत्र में वेक्टर जनित रोग फैल रहा है, इसको रोेकने व बचाव मे भी आशा-एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए सक्रिय होकर जनता को वेक्टर जनित रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु घर-घर जाकर जागरूक करें।
कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये आशा कार्यकत्रियों से कहा कि वे स्वास्थ विभाग के अभिन्न अंग है इसलिए क्षेत्रों मे जाकर स्वास्थ सुविधायें, कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करें व जनता की सेवा कर स्वास्थ विभाग की छवि मजबूत करें।
कार्यक्रम मे प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बीडी पाण्डे डा0 तारा आर्या, महिला डा0 वीके पुनेरा, उपजिलाधिकारी विनोेद कुमार, आशा संगठन अध्यक्ष कमला कुजवाल, दुर्गा टम्टा, गीता नैनवाल, एनएचएम समन्वयक मदन मेहरा, अनूप बमोला, दीवान सिह विष्ट सहित आशा कार्यकत्रियां मौजद थी।