हल्द्वानी।सब्जी लेने बाइक से बाजार गए युवक का दस हज़ार का चालान काट गया । बाइक की कीमत बीस हज़ार है। राजपुरा क्षेत्र निवासी सनी ने बताया कि वह घर से रेलवे फाटक तक सब्जी लेने गया था । हेलमेट न होने की वजह से सी पी यू ने उसका दस हज़ार का चालान काट दिया।
बाइक सवार सनी ने बताया कि उसकी बाइक की कीमत ही बीस हज़ार रूपये है और सीपीयू ने 10 हजार का चालान काट दिया। हल्द्वानी में अभी तक हुयी चालान की यह सबसे बड़ी राशि है। चालान कटने के बाद से सीपीयू की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही।नए मोटर व्हीकल एक्ट में बढे हुए जुर्माने की राशि को लेकर लोग पहले से दहशत में हैं ।ख़ास बात यह है कि यह चालान पुराने नियमों के तहत ही काटा गया है।अगर यह चालान नए नियमों के तहत होता तो जुर्माना कई गुना होता। सीपीयू प्रभारी हरकेश कुमार ने बताया कि 10 हजार का चालान काटा होगा लेकिन यह किस जुर्म में कटा, चालान की धाराओं को देखकर ही पता चल पाएगा। सी पी यू प्रभारी ने कहा कि चालान नियमों के तहत ही कटा होगा और धाराओं के अनुसार जुर्माना भरना होगा ।