@शब्द दूत ब्यूरो (05 जुलाई 2023)
मध्य प्रदेश में एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर को गिराने के लिए बुलडोजर भिजवा दिया। बुलडोजर के आते ही आरोपी की मां और चाची बेहोश हो गई।
दरअसल आरोपी को भाजपा नेता बताया जाने के बाद मध्य प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हो रहे थे। हालांकि भाजपा ने आरोपी को पार्टी सदस्य होने से इंकार कर दिया। आज मध्य प्रदेश सरकार ने उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर विपक्षी हमले से बचने की कोशिश की है।