Breaking News

राजस्थान:युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रदेश स्तरीय बैठक हुई आयोजित

@शब्द दूत ब्यूरो (25 जून 2023)

हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग द्वारा आज यहां नोहर हनुमानगढ़ में बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार ,राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन आनंद मिश्रा, नोहर के विधायक अमित, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनुज रावल एवं राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश दिल्ली गेट यशवीर सूरत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी के सिंबल को जिताना है विचारधारा की राजनीति करनी है ना कि परिवारवाद की।  इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के द्वारा युवाओं के साथ धोखा किया है। 2 करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार आज हर मोर्चे पर फेल है।

आई टी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अनिल कुमार मीणा ने केंद्र सरकार की नेशनल पाइपलाइन स्कीम की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने देश की विभिन्न संपत्तियों तो देश के करोड़ों  लोगों की खून पसीने की कमाई से बनी थी। उनको निजी हाथों में देने का काम किया । ऐसी जनविरोधी सरकार को 2024 में देश की सत्ता से बाहर करने का काम इस देश का किसान और इस देश का नौजवान करें ।

अनुज रावल ने युवाओं को एकजुटता का पाठ पढ़ा कर आने वाले चुनाव में एक साथ काम करने का संदेश दिया । विधायक अमित  ने क्षेत्र में किए जा रहे उनके द्वारा विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन नोहर में किए जाने चाहिए ।

इस अवसर पर नोहर नगरपालिका के चेयरमैन मोनिका कठोतिया , कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण तंवर, राहुल यादव ,राहुल व्यास, पटेल के जिला संयोजक हेमंत आर्य, सुनील शर्मा समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-