@नयी दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 जून 2023)
अमेरिका दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीती रात राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मिलकर एक साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान एक पत्रकार ने पीएम मोदी से भारत में लोकतंत्र और अल्पसंख्यकों के अधिकाऱो को लेकर सवाल उठाए। पत्रकार ने पूछा कि कहा जाता है कि भारत में लोकतंत्र है लेकिन भारत में अल्पसंख्यकों व धर्म के आधार पर क्या भेदभाव हो रहा है?
पीएम मोदी ने पत्रकार के इस सवाल को नकारते हुए पहले तो हंसकर कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा कि आप कहते हैं की भारत में लोकतंत्र कहा जाता है। लोकतंत्र भारत के डीएनए में है। यहां जाति धर्म और भौगोलिक स्थिति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता। पीएम मोदी ने भारतीय संविधान का हवाला देते हुए भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास भारतीय लोकतंत्र और संविधान की विशेषता है। हालांकि पीएम मोदी ने धर्मनिरपेक्ष शब्द का इस्तेमाल नहीं किया पर उनके द्वारा बोले गए शब्द देश के सेक्युलर स्वरूप को दर्शाते हैं।