@शब्द दूत ब्यूरो (09 जून 2023)
काशीपुर। बीते माह 27 मई से एसआरएफ फाउंडेशन की स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस द्वारा प्रतापपुर और गोपीपुरा के ग्रामीण बच्चों को बेसिक कंप्यूटर लिट्रेसी कोर्स कराया जा रहा है। जिसके लिए स्मार्ट बस बच्चों के गांव तक जा रही है। इस बस के द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर साक्षरता प्रदान किए जाने को लेकर गांव के लोग उत्साहित हैं ।
गांव के लोगों का कहना है कि गांव में अधिकांश बच्चों के घर पर कंप्यूटर नही है । जिसके कारण बच्चे कंप्यूटर के प्राथमिक ज्ञान से वंचित रह जाते है परंतु एसआरएफ फाउंडेशन की स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस द्वारा लगातार गांव के बच्चो को नि:शुल्क कंप्यूटर साक्षरता प्रदान करके इस कमी को पूरा किया जा रहा है।
स्मार्टशिक्षा डिजिटल बस के कार्यक्रम के संचालन में एसआरएफ लिमिटेड काशीपुर की सीएसआर टीम से प्लांट हेड राकेश राणा, राजाराम खरद , प्लांट एचआर श्रीमान अंकित कुमार, एचआर एडमिन शहनवाज और प्रमोद उप्रेती का विशेष सहयोग है।
कार्यक्रम का नियमित रूप से संचालन एसआरएफ फाउण्डेशन की टीम कम्युनिटी मोबिलाइजर निर्मल सिंह,कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर मुहम्मद अर्श एवम बस ड्राइवर अवतार सिंह द्वारा किया जा रहा है।