काशीपुर ।स्वच्छता पखवाडे़ के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने रेलवे उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय टांडा उज्जैन में छात्रों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए जैविक व अजैविक कूड़े को घर से ही पृथक करने हेतु जागरूक किया।मुख्य नगर आयुक्त ने एक रैली भी वार्ड में लोगों के साथ निकाली। रैली महेशपुरा, आर्यनगर, टीचर कालोनी आदि क्षेत्र में होते हुए निकली जहाँ नागरिकों को कूड़ा पृथक्कीकरण हेतु जागरूक किया।
बाद में मुख्य बाजार व नई सब्जी मंडी में दुकानदारों से मिलकर स्वच्छता के प्रति व प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया। वहीं गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर 1600 रुपये के चालान भी किये। मुख्य नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि शहर को स्वच्छ रखने व प्रतिबंधित पॉलीथिन मुक्त बनाने में नगर निगम को सहयोग प्रदान करे।इस दौरान उनके साथ गुरविंदर सिंह चंडोक पार्षद विकास कुमार सफाई निरीक्षक आदि थे।
वार्ड संख्या 16, व 17 में भी पार्षद राजू सेठी व मनोज जग्गा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जी0बी0पंत इंटर कॉलेज, उदयराज हिन्दू इंटर कालेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया।