पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
@शब्द दूत ब्यूरो (26 मई 2023)
जौनपुर। यहां स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पूर्वी यूपी का प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी माना जाता है। इससे जुड़े टीडी कॉलेज में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई होती है। इस कॉलेज में जौनपुर ही नहीं आसपास के सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, भदोही तक के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। इसी कॉलेज में पढ़ने वाली स्नातक की एक छात्रा से यहां के प्राचीन इतिहास विभाग का हेड ऑफ डिपार्टमेंट (एचओडी) प्रोफेसर प्रदीप सिंह अपने केबिन में बुलाकर अश्लील बातें करता था।
छात्रा ने प्रोफेसर की गंदी बात का वीडियो बना लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्राचार्य ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन वीडियो उनके पास भी आया है। प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।