Breaking News

रामनगर बुवाखाल मार्ग पर धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण जल्द शुरू होगा, बलूनी मिले गडकरी से

नई दिल्ली।  राज्यसभा सांसद व  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने  केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  से भेंट कर उत्तराखंड के रामनगर बुवाखाल हाईवे पर मोहान के निकट धनगढ़ी स्थित नाले के ऊपर पुल बनाने की मांग की। श्री गडकरी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। सांसद बलूनी ने गडकरी  को गत सरकार में रामनगर और ऋषिकेश बस पोर्ट के निर्माण की सहमति भी याद दिलायी जिस पर मंत्री  ने शीघ्र कार्रवाई कर अवगत कराने को कहा।

बलूनी ने कहा कि रामनगर- मोहान के मध्य धनगढ़ी नामक स्थान पर हर साल बरसात के समय दुर्घटनाएं होती है। इस वर्ष भी बरसात में अनेक वाहन बह गये व तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। एनएच 309 पर स्थित यह नाला गढ़वाल- कुमाऊं को रामनगर से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित है। बरसात के दौरान यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उत्तराखण्ड एनएच से भी प्राप्त इस प्रस्ताव को वार्षिक योजना में शामिल किया गया है। 

सासंद बलूनी ने  बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस महत्वपूर्ण समस्या का तत्काल समाधान कर एक पुल की स्वीकृति का आश्वासन दिया है। सासंद बलूनी ने कहा कि  शीघ्र ही इस पुल के निर्माण से संबंधित प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएंगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-