Breaking News

बड़ी खबर: आबादी में घुसे तेंदुये के हमले में एक दर्जन घायल,गांव में दहशत, देखिए वीडियो

वन विभाग की टीम सूचना पर पहुंची लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दे रहा। कांबिंग जारी है।

@शब्द दूत ब्यूरो (12 मई 2023)

हरदोई। जनपद के एक में बीती शाम तेंदुये के आतंक से ग्रामीण दहशत में आ गये। एकाएक एक तेंदुआ गर्रा नदी की कछार से निकल कर आबादी में पहुंच गया।  इस दौरान वहां तेंदुए ने तीन महिलाओं समेत 12 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों में दहशत है। सभी घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया। उधर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन हमले के बाद से तेंदुआ नजर नहीं आ रहा है।

क्षेत्र के ग्राम मुरौली कठेरिया में शाम करीब 6.30 बजे तेंदुआ जंगल से आबादी की ओर आ गया। इससे बाग में मौजूद महिला रामलडेती, राखी, उषा, भगवान शरण और खेत में जानवरों के घास काट रहे रामू कुशवाहा, गोविंद सहित करीब एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया। तेंदुआ आने की सूचना गांव में खलबली मच गई। लोगों का कहना है कि तेंदुआ गांव निवासी ग्राम लड़ैती पत्नी रामस्वरूप की झोपड़ी में घुस गया।

झोपड़ी में घुसे तेंदुये को निकालने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रधान सत्येन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस व वन विभाग को अवगत कराया है। वहीं घायलों को सीएचसी बिलग्राम में उपचार के लिए ले जाया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड: धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी हरिद्वार में सील किए गए दस अवैध मदरसे

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2025) हरिद्वार। जिले भर में धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-