@शब्द दूत ब्यूरो (11 मई 2023)
अमृतसर। यहां स्वर्ण मंदिर परिसर में हुये धमाकों को लेकर पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने अबसे कुछ देर पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। आरोपियों की मंशा पूरे पंजाब को दहलाने की थी।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी पंजाब के ही रहने वाले हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने आईईडी असेंबल की थी। एक आरोपी आजादवीर के पास से पुलिस ने 1.1 किलो विस्फोटक बरामद किया है। वहीं आरोपी अमरीक सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आजाद वीर सिंह ने बुधवार देर रात्रि करीब 12 बजे श्री गुरु रामदास सराय के बाथरूम में जाकर उसके पीछे की तरफ पार्क में बम ब्लास्ट कर दिया। प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने माना कि इससे पहले हुए दो ब्लास्ट भी उन्होंने ही किए थे। पहले विस्फोट में पार्किंग स्थल पर एक कंटेनर में पॉलीथिन लिफाफे में बम रखा गया था। दूसरे धमाके के लिए सुबह 4 बजे पार्किंग स्थल पर ही एक दूसरा बम रखा और वहां से निकल गए। एक व्यक्ति ने लटकते धागे को खींचा तो ब्लास्ट हो गया।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर पटाखे बनाने का मैटेरियल खरीदा और उसमें पत्थर डालकर ट्रायल लिया। इसमें कामयाब होने पर उन्होंने पटाखा बनाने वाले लोगों से पोटाश सल्फर इत्यादि मैटेरियल पांच हजार रुपये में खरीदा और बम तैयार करने शुरू कर दिए।