काशीपुर में गणेश महोत्सव की धूम, दर्जनों स्थानों पर मूर्ति स्थापित,

 

काशीपुर । पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम है। नगर में दर्जनों स्थानों पर सार्वजनिक रूप से श्री गणेश महोत्सव का श्रद्धापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। जिनमें जय गणेश मराठा मित्र मंडल ने पुरानी सब्जी मंडी में छोटे नीम के नीचे श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना की है। मंडली के सुनील मराठा, सुधीर अरोरा, अनुराग सारस्वत और सुधीर गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष धूमधाम से वह लोग इसे मनाते आये हैं। वहीं लाहौरियान मौहल्ला में श्री बालाजी पावन धाम कमेटी के सौजन्य से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें नरेश कुमार, मुकेश शास्त्री, विपिन, विशेष कुमार, व मनोज आयोजन की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।नगर के कानूनगोयान में श्री गणेश महोत्सव कानूनगोयान के राजा के नाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने भव्य आयोजन किया है। यहां सोनू अग्रवाल तथा पराग शर्मा स्थानीय लोगों के सहयोग से इसका आयोजन करते आये हैं। 

बता दें कि  भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से आरंभ होने वाला गणेश महोत्सव अनंत चतुर्थी तक चलता है।इस साल ये तिथि 2 सितंबर को पड़ी।  इस दौरान पूरे देश में गणपति की 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है और अंतिम दिन गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। भक्त अपने घरों में करीब 10 दिनों तक अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान करते हैं, तो कहीं कहीं गजानन को 3, 5, 7 और 11 दिन के लिए घर में रखा जाता है। नगर में कुछ स्थानों पर आयोजित हो रहे गणेश महोत्सव के तीसरे दिन श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। 

गणेश चतुर्थी के दिन भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घरों में विराजमान करते हैं और कुछ दिन बाद विसर्जन किया जाता है।  हालांकि कुछ लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा को थोड़े दिनों के लिए ही रखते हैं और फिर भगवान गणेश का विसर्जन करते हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :अगर नहीं जाना चाहते डाक्टर के पास तो ये खबर आपके लिए ही है, जानिए एक चिकित्सक से, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (24 अक्टूबर 2024) काशीपुर । हर व्यक्ति यह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-