ब्लादिवोस्तोक/नई दिल्ली। दो दिवसीय रूस यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस विश्वास और भागीदारी से दोस्ती को एक नई ऊंचाई की ओर ले गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक साझा प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।उन्होंने भारत और रूस के बीच मजबूत संबंधों की जानकारी देते हुए कहा कि ‘मैं अपने को सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं पहला भारतीय प्रधानमंत्री हूं, जो व्लादिवोस्तोक आया है।मैं पुतिन का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे यहां बुलाया।जब 2001 में ऐसा समिट पहली बार हुआ था।तो मेरे मित्र पुतिन उस समय भी यहां के राष्ट्रपति थे और मैं उस समय के अपने पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में यहां आए डेलिगेशन में शामिल था। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच दर्जन भर से ज्यादा व्यापारिक समझौते हुए हैं। दोनों देश मुश्किल समय में एक दूसरे का साथ देते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच रिश्ते सिर्फ राजधानी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस रिश्ते के मूल में दोनों देशों की जनता की बेहतरी शामिल है। मोदी ने कहा कि चैन्नई और व्लादिवोस्तोक के बीच मेरीटाइम रूट बनाया जाएगा।