महिला से मांगी थी घूस।
@शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2023)
भिवानी । जनपद में एक महिला सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने पांच हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
घटनाक्रम के अनुसार जिले के बवानीखेड़ी पुलिस थाने में एक महिला केस चल रहा था। इस केस में कुछ रिकवरी की जानी थी । आरोप है कि रिकवरी के बदले मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की।
पीड़ित महिला ने हिसार स्थित विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत की। महिला ने जो पैसे सब इंस्पेक्टर को दिए, उसकी फोटो ले ली थी। विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ा, पैसे सब इंस्पेक्टर की जेब से निकले और नोटों का मिलान किया गया। बाद महिला सब इंस्पेक्टर को टीम अपने साथ ले गई।
पकड़े जाने के बाद सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने खुद को निर्दोष बताते हुए रोने लगीं। अधिकारियों ने बताया कि बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे मामले पर टिप्पणी कर रहे हैं।