महिला सब इंस्पेक्टर पांच हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, रोते हुए बोली गलती हो गई,देखिए वीडियो क्या है मामला?

महिला से मांगी थी घूस।

@शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2023)

भिवानी । जनपद में एक महिला सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने पांच हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

घटनाक्रम के अनुसार जिले के बवानीखेड़ी पुलिस थाने में एक महिला केस चल रहा था। इस केस में कुछ रिकवरी की जानी थी । आरोप है कि रिकवरी के बदले मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की।

पीड़ित महिला ने हिसार स्थित विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत की। महिला ने जो पैसे सब इंस्पेक्टर को दिए, उसकी फोटो ले ली थी। विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ा, पैसे सब इंस्पेक्टर की जेब से निकले और नोटों का मिलान किया गया। बाद महिला सब इंस्पेक्टर को टीम अपने साथ ले गई।

पकड़े जाने के बाद सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने खुद को निर्दोष बताते हुए रोने लगीं। अधिकारियों ने बताया कि बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे मामले पर टिप्पणी कर रहे हैं।

Check Also

विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 नवंबर 2024) देहरादून। उत्तराखंड में मत्स्य पालन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-