क्लब देगा मृतक पत्रकार के परिवार को 5 लाख की सहायता
फैसल खान
सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का रविवार को गठन किया गया। मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से घोषणा की। इस बाबत चकराता रोड स्थित क्लब कार्यालय (मन ज्योति बिल्डिंग) पर एक बैठक आहूत की गई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पदाधिकारी घोषित किए गए।
बता दें कि डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष अबूबकर शिब्ली ने कुछ महीने पहले कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। रविवार को पुन: कार्यकारिणी गठित की गई। मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने बताया कि नई कार्यकारिणी में सीपी सिंह, आनंद प्रकाश और अश्वनी त्रिपाठी को विशेष आमंत्रित के तौर पर क्लब में शामिल किया गया। संरक्षक के रूप में एम. रियाज हाशमी और कुमार योगेश को नामित किया गया है। इसी तरह अध्यक्ष पद पर अवनीन्द्र कमल जबकि महासचिव पद पर अबूबकर शिब्ली के नाम की घोषणा की गई है। अन्य पदाधिकारियों में डा. शाहिद जुबैरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसी तरह सीपीएम त्रिपाठी उपाध्यक्ष, ब्रजमोहन मोगा उपाध्यक्ष, देवेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष, दीपेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, शरद कुमार उपाध्यक्ष, खालिद हसन उपाध्यक्ष तथा अजय यादव को सचिव बनाया गया है। सीबी सिंह, गौरव सैनी, संजीव गुप्ता, सौरभ कुमार, जगदीप कुमार, शब्बीर शाद को भी सचिव बनाया गया है। सैयद मशकूर मीडिया सचिव बनाए गए हैं। कार्यालय सचिव सुधीर सोहल तथा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान बनाए गए हैं। अनिल कुछाड़िया, आलोक अग्रवाल, फरमात अली, सुहाले अहकर, एसके चंदानी, अमित गुप्ता, सुरेश कुमार, शंकर, ज्ञानेश, गौतम, नितिन भारद्वाज, अमानुल्लाह, शौकीन, मदन, संजय, बृजमोहन और राकेश को सदस्य बनाया गया है। मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने कहा कि अगले चरण में और लोगों को भी शामिल किया जाएगा। कहा कि डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब पत्रकार हितों के लिए हमेशा से तत्पर रहा है। जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह की तिथि घोषित कर दी जाएगी। साबरी ने कहा है कि क्लब से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। पत्रकार कालोनी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। जिन पत्रकारों के पास आवास नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा क्लब के फंड में कम से कम 10 लाख की धनराशि एकमुश्त जमा करायी जाएगी, ताकि वक्त-जरूरत पर किसी भी पत्रकार साथी की मदद की जा सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही आशीष के परिजनों को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की ओर से पांच लाख रुपये की मदद राशि दी जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों आशीष और उनके भाई की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस बाबत आयोजित शोकसभा में जावेद साबरी ने क्लब की ओर से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी।