
काशीपुर ।नगर निवासी डा विपुल कंडवाल को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने एक्सीलेंस इन हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित किया। डा कंडवाल नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व देवभूमि पर्वतीय महासभा के पूर्व अध्यक्ष बी डी कंडवाल के पुत्र हैं।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बीते रोज देहरादून आईएसबीटी के निकट स्थित एक होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में यह अवार्ड डा विपुल कंडवाल को प्रदान किया। यह अवार्ड चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इस वर्ष प्रदेश में डा विपुल कंडवाल समेत 27 अन्य चिकित्सकों को यह पुरस्कार दिया गया। काशीपुर से यह अवार्ड हासिल करने वाले डा विपुल कंडवाल अकेले चिकित्सक हैं। उनका चिकित्सालय आरोग्यधाम देहरादून में स्थित है।
डा विपुल कंडवाल को यह अवार्ड मिलने पर देवभूमि पर्वतीय महासभा ने बधाई दी है।