@शब्द दूत ब्यूरो (17 मार्च 2023)
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार का सबसे बड़ा दावेदार होने का दावा फर्जी निकला। नोबेल पुरस्कार कमेटी के एक पदाधिकारी ने इन खबरों को गलत बताया है।
बीते रोज नोबेल पुरस्कार कमिटी के डिप्टी लीडर असले टोय ने उन खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है जिनमें उनके हवाले से कहा गया था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार हैं”। उन्होंने कहा, “फर्ज़ी है… इस पर बात नहीं करनी चाहिए।” बकौल असले, वह इस बात को सिरे से खारिज करते हैं कि उन्होंने ऐसी कोई बात कही है।
Asle Toje categorically denies the news that Modi is the biggest contender for the Nobel Peace Prize!
He says it's fake news. pic.twitter.com/eOWS84NULW
— Rohit Thayyil (@RohitThayyil) March 16, 2023