काशीपुर ।चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला द्वारा वीडियो क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल किये जाने का मामला चर्चाओं में है।
कथित वीडियो क्लिपिंग सरकारी विभाग के कमरे में बनाई गई थी। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की निवासी महिला ने पहले तो चिकित्सा कर्मचारी को धोखे से फंसाया और मौका मिलते ही उसकी वीडियो क्लिपिंग बना ली। बताते हैं कि महिला ने चिकित्सा कर्मी से दो लाख रुपये की मांग की थी। बताया जाता है कि इसी सप्ताह की ये घटना है। घटना को लेकर चिकित्सा कर्मी द्वारा तहरीर भी पुलिस को दी गई थी।
हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपस में समझौता होने के बाद चिकित्सा कर्मी ने तहरीर वापस ले ली। यह मामला विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस महिला द्वारा पहले भी कुछ लोगों के साथ इस तरह से ठगी की गई है।