डीएसपी को बीस रुपए देने पर हुआ कुछ ऐसा।
@शब्द दूत ब्यूरो (09 मार्च 2023)
मध्य प्रदेश पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे पुलिस विभाग के प्रति आम आदमी का भरोसा बढ़ा है साथ ही जन रक्षक कहलाने वाली पुलिस ने अपने नाम को सार्थक किया है।
हुआ यूं कि होली के दिन वाहन नहीं चलने से एक बुजुर्ग दंपत्ति हाइवे पर पैदल चल रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे ग्वालियर घाटीगांव के डीएसपी संतोष पटेल की नजर पड़ी। उन्होंने अपने वाहन को रोका और दंपत्ति को बैठाकर उनके गांव तक पहुंचाकर मध्यप्रदेश की बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया।
हालांकि बुजुर्ग महिला ने पुलिस उपाधीक्षक संतोष पटेल को किराये के रूप में बीस रुपए देने की कोशिश की तो डीएसपी मुस्कुरा उठे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal