काशीपुर ।वार्ड नंबर 29 की पार्षद पति को बीती शाम रामनगर रोड पर पैसों के लेन देन को लेकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पार्षद द्वारा दी गई तहरीर में आरोपी उसके पति के प्रापर्टी डीलिंग कारोबार में साझीदार हैं और एक करोड़ सैंतीस लाख रुपये का मामला है।
पुलिस को दी गई तहरीर में वार्ड नंबर 29 की पार्षद श्रीमती संतोष ने कहा है कि विजय बिष्ट व चांद उसके पति के साथ प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करते हैं। विगत 5 वर्षों से उसके पति जयकरन का उन पर एक करोड़ सैंतीस लाख रुपये बकाया हैं। पैसे मांगने पर वह टालते रहते हैं। बीती शाम विजय बिष्ट व चांद से अपना बकाया धन मांगने पार्षद पति जयकरन रामनगर रोड पर उनके कार्यालय में गये तो दोनों ने हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश की। इस हमले में उसके पति बुरी तरह घायल हो गए।