वेद भदोला
नई दिल्ली । विकास की तरफ जाने का दावा भले ही सरकार कर रही हो लेकिन अर्थव्यस्था के लिए एक बुरी खबर आ रही है देश की विकास दर के साथ कृषि और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में सबसे बड़ी गिरावट आयी है। गत 5 सालों की तुलना में देश की विकास दर में सबसे बड़ी गिरावट आई है। इसकी वजह से जीडीपी 5.8 से घटकर 5 तक जा पहुंची है । पिछले साल इस तिमाही मे देश का ग्रोथ रेट 8.2 फीसदी था जबकि साल 2019-20 की पहली तिमाही अप्रैल से जून में जीडीपी 5% रहा । इससे पहले की तिमाही जनवरी-मार्च में 5.8% था। कृषि और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट हुई है।कृषि विकास दर घटकर 2 फीसदी पहुंची तो वहीं मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में विकास दर 12.2 से घटकर 0.6 तक जा पहुंची है । कृषि क्षेत्र में ग्रोथ 2 फीसदी इससे पहले की तिमाही में था -0.1%, निर्माण क्षेत्र में 5.7 फीसदी इससे पहले की तिमाही में था 7.1%, विनिर्माण क्षेत्र में 0.6 फीसदी इससे पहले की तिमाही में था 3.1% वहीं खनन क्षेत्र में 2.7 फीसदी जो इससे पहले की तिमाही में था 4.2 फीसदी था ।