Breaking News

पुलिस बनी लुटेरी:दो दारोगाओं व सिपाही ने हार्डवेयर कारोबारी से लूटे पांच लाख, निलंबन के बाद तीनों गिरफ्तार

पुलिस कर्मियों द्वारा की गई इस वारदात से पुलिस विभाग शर्मसार हो गया।

@शब्द दूत ब्यूरो (25 फरवरी 2023)

कानपुर।  उत्तर प्रदेश पुलिस के दो दरोगा और एक सिपाही ने मिलकर व्यापारी से 5,30000 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

हार्डवेयर कारोबारी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जांच शुरू कराई तो मामला सही मिला। तीनों पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है।वारदात में शामिल दो पुलिस वाले डीसीपी वेस्ट की स्वाट टीम में और 1 दरोगा सचेंडी थाने में तैनात था।

जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी हार्डवेयर कारोबारी सत्यम शर्मा बुधवार की रात लगभग 8:00 बजे 5,30000 लेकर उन्नाव जनपद से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में दीपू चौहान के ढाबे के पास कारोबारी को डीसीपी वेस्ट कार्यालय में तैनात दरोगा यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल और सचेंडी थाने में तैनात दरोगा रोहित सिंह ने रोक लिया। इसके बाद कारोबारी को धमकाया गया और मारपीट कर उसके पास मौजूद 5,30000 लाख रुपये लेकर पुलिस वाले फरार हो गए।

मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचीं तो विभाग में हड़कंप मच गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-