Breaking News

बड़ी खबर: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, शादी समारोह में पिस्टल लहराकर गाली गलौज का करने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

@शब्द दूत ब्यूरो (21 फरवरी 2023)

शादी समारोह में पिस्टल लहराकर गाली गलौज करने के मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की ली है।

बता दें कि पिछले दिनों शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें तमंचा लहराते हुए देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

मध्य प्रदेश के बमीठा पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा उनके खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

मामला यह है कि गढ़ा गांव में एक अहिरवार परिवार में एक लड़की की शादी समारोह के दौरान शालिग्राम गर्ग में हाथ में पिस्टल लेकर समारोह स्थल पर आते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं। लोगों ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्हें नशे की हालत में शादी समारोह में मौजूद लोगों के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की। इस घटना के बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

उधर पुलिस ने  बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के उत्पात मचाते हुए वायरल वीडियो की जांच के लिये एक स्पेशल टीम तैयार की है। इधर शिकायत दर्ज किये जाने के बाद अरोपी की तलाश की जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-