काशीपुर ।एक मानसिक रूप से असंतुलित महिला के अजीबोगरीब हालात में घूमने को लेकर काशीपुर में आज हड़कंप मच गया। भीख मांग रही इस महिला की नकाब ओढ़े संदिग्ध वेशभूषा को देखकर उसे बच्चे चुराने वाली समझ कर लोगों में दहशत फैल गई।हालांकि समय रहते जानकारी मिलने से मॉब लिचिंग की घटना टल गई।
कूर्माचल कालोनी में एक महिला पूरा मुंह ढककर भीख मांग रही थी। इस बीच वह कुछ बच्चों को देखकर उन्हें टाफी देने लगी। किसी ने यह देखकर उसे बच्चा चुराने वाली समझ लिया और लोग एकत्र होने लगे। महिला के पीछे भीड़ इकट्ठा हो गई। डरकर महिला वहां से भाग गई और तुफैल के बाग में एक घर के आगे बैठ गई। वहां पहुंचे पार्षद डा माजिद चौधरी ने महिला से पूछताछ की। तभी तुफैल बाग निवासी अख्तर ने महिला को पहचान लिया। महिला के पति की कुछ माह पूर्व हत्या हो चुकी है तथा उसकी पुत्री की भी मौत हो गई। अल्लीखां निवासी तमन्ना नामक इस महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वह इसी तरह घर से निकल जाती है। इस महिला के बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई है पहले भी।
समय पर महिला की पहचान हो गई वर्ना बच्चे चुराने वाली गैंग का सदस्य समझ कर उसके साथ माब लिचिंग की घटना हो सकती है। पार्षद डा माजिद व कुछ अन्य लोगों की सूझबूझ से काशीपुर में माब लिचिंग की घटना टल गई।