Breaking News

मौत को मात:तुर्की के भूकंप के दौरान भरकम कंक्रीट के नीचे दबे भाई को बचाते सात साल की बहन की बहादुरी, देखिए ये मार्मिक वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (08 फरवरी 2023)

तुर्की और सीरिया में आये भीषण भूकंप में मृतकों की संख्या 8000 से ऊपर पहुंच गई है। इस बीच एक सात साल की एक बच्ची का एक मार्मिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलबे के नीचे दबी सात साल की बच्ची अपने छोटे भाई को बचाती दिख रही है।वीडियो में बच्ची और उसका छोटा भाई एक ढही हुई इमारत के भारी भरकम कंक्रीट के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

वीडियो में बच्ची से कोई शख्स बात कर रहा है जिसे बच्ची बता रही है कि वह कई घंटों से फंसी हुई है।बच्ची की इस बहादुरी के लिए दुनियाभर के लोग उसकी सराहना कर रहे हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बचाव दल ने दोनों को बचा लिया है। दोनों अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं और सुरक्षित हैं।

Check Also

स्मृति शेष : मनोज कुमार यानि भारत कुमार, है प्रीत जहां की रीत सदा

🔊 Listen to this हम लोग उस पीढ़ी से आते हैं जिसने राष्ट्रवाद का पाठ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-