Breaking News

नैनीताल में एक लाख लीटर दुग्ध क्षमता का टैंक स्थापित होगा – धनसिंह रावत

नैनीताल दुग्ध सहकारी संघ अधिवेशन 

लालकुआं/हल्द्वानी । नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के 70 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में सबसे अधिक दुग्ध उत्पादक का गोकुलश्री पुरस्कार फुटकुआ निवासी स्व राजेंद्र सिंह नगरकोटी को घोषित किया गया। उनकी पुत्री को नगद 11 हजार की राशि व प्रशस्ति पत्र दिया गया। इससे पूर्व अधिवेशन का विधिवत शुभारम्भ दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विधायक नवीन दुम्का, संजीव आर्य, दीवान सिह बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

दुग्ध मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में श्वेत क्रांति लाने के लिए सरकार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। राज्य सरकार 4 रूपये प्रति लीटर दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित करने जा रही है। उन्होने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ में एक लाख लीटर क्षमता का आधुनिक डेयरी टैंक सरकार स्थापित करेगी साथ ही लाभ मे चल रहे दुग्ध संघोें के कर्मचारियो को सातवें वेतन का लाभ शीघ्र दिया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्र के दुग्ध समिति के सचिवों को प्रति लीटर 50 पैसे प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत आंचल योजना के तहत 1 लाख 86 हजार आंगनबाडी बच्चो को निशुल्क आंचल दूध दिया जायेगा, पशुपालकों को पांच गाय पालने हेतु 5 लाख रूपये का ऋण दुग्ध डेयरी द्वारा दिया जायेगा, साथ ही जनपद नैनीताल,पंतनगर, हरिद्वार व देहरादून मे पशुपालको के लिए उन्नत गायों का मेला लगाया जायेगा जिससे पशुपालक अपनी पसन्द की गाय खरीद सकेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश के चालू वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप मे मना रहा है इस वर्ष 20 हजार लोगों को रोजगार दिया जायेगा। दुग्ध संघों में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरे जायेंगे। शिक्षा मे टाॅपर बच्चों को 50 प्रतिशत की छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा दी जायेगी साथ ही टाॅपर बच्चों को भारत को जानो के तहत भारत दर्शन कराया जायेगा। जिन टापर बच्चों की अभिभावको की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है उन 50 बच्चों को उच्चशिक्षा सरकार द्वारा दी जायेगी।

क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादकों के उत्थान लिए कार्य कर रही है जिसमें किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में वित्तीय अनुशासन और प्रबन्धन को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सेवाओं और शिकायतों के आवेदन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। पशुपालकों को पशु धन बीमा योजना से कवर करने का सरकार ने निर्णय लिया है।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि विगत कई वर्षो से दुग्ध संघ लगातार प्रगति की ओर उन्मुख होते हुये शुद्ध लाभ अर्जित कर रहा है। जनपद के दुग्ध उत्पादकोे को सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए पशु चिकित्सा सुविधा,पशु रोग निवारण कैम्प आन्तरिक एवं वाहृय कृमि नाशक दवायां वितरण तथा पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा हैै। संघ से सम्बद्व कालाढूगी, छोई व हैडिया गांव दुग्ध अवशीतन केन्द्रो का आधुनिकीकरण कर इन्सटेण्ट मिल्क कुलिंग यूनिट की स्थापना कर दी गई है साथ ही हैडिया गांव क्षेत्र में दुग्ध अवशीतन केन्द्र मे अमोनियां, फ्रिमान आधारित दुग्ध अवशीतन संयंत्र कर दुग्ध अवशीतन कार्य किया जा रहा है। उन्होने दुग्ध संघ के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने, पर्वतीय क्षेत्रों के सचिव की भांति मैदानी संघो के सचिवो को भी 50 पैसे प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि व लम्बे समय से दुग्ध संघो मे अल्प वेतन कार्यरत कर्मचारियों को लाभ देने की मांग की।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने भी अधिवेशन को संबोधित किया।

 दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अजय क्वीरा ने  वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं के 70 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु कुल आय 176 करोड 52 लाख 62 हजार रूपये व कुल व्यय 175 करोड 23 लाख 94 हजार का बजट पारित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष कृषि उत्पादन मण्डी समिति गजराज बिष्ट, अध्यक्ष उत्तराखण्ड कोआपरेटिव दान सिह रावत, अध्यक्ष नैनीताल कोआपरेटिव बैंक राजेन्द्र सिह नेगी, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, हृयात सिह मेहरा, दीपा नयाल, किशन सिह,आनन्द सिह नेगी, तरूण बंसल, गीता दुम्का, हेमा देवी,निर्मला रावत,रविन्द्र सिह रैकुनी, शिव अरोडा, अर्जुन सिह रौतेला, दीपक मेहरा, विजय मनराल, हरीश चन्द्र बेलवाल के अलावा सचिव दुग्ध डा0 आर मीनाक्षी सुन्दरम, प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र,सामान्य प्रबन्धक पीसी शर्मा,सहायक निदेशक डेयरी भूपेन्द्र सिह बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में दुग्ध उत्पादक मौजूद थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-