Breaking News

काम की खबर – राशन कार्ड के लिए जिले में शिविर का रोस्टर जारी किया डी एम ने

नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि खाद्य वितरण प्रणाली में उपभोक्ताओं को भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए जनपद की 44 न्याय पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र हल्द्वानी में राशन कार्डों का आनलाइन  वेलिडैशन एवं आंथेंटिंकेशन  कार्यों के लिए पूर्ति निरीक्षकों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के द्वारा शिविरों का आयोजिन किया जाएगा। आयोजित होने वाले शिविरों का रोस्टर जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जारी किए गए रोस्टर के अनुसार विकासखण्ड ओखलकाण्डा की न्याय पंचायत सुनकोट में 5 सितम्बर को, नाई में 9 को, तुषराड़ में 13, कालाआगर में 16, ओखलकाण्डा में 21 को, डालकन्या में 23 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड बेतालघाट की न्याय पंचायत सिमलखां में 4 सितम्बर को, गरमपानी में 9, घंघरेटी में 16, बेतालघाट में 21, रातीघाट में 24, दाड़िमा में 28 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड धारी की न्याय पंचायत चैखुटा में 6 सितम्बर, मज्यूली में 12, सरना में 21 सितम्बर को तथा विकासखण्ड भीमताल की न्याय पंचायत खुर्पाताल में 7 सितम्बर, ज्योलीकोट में 9, रानीबाग में 13, ओखलढूंगा में 16, पिनरौं में 21, थपलियामहरा गाॅव में 24, सांगुड़ीगाॅव में 28 सितम्बर को, विकासखण्ड हल्द्वानी की न्याय पंचायत लाखनमण्डी में 4 सितम्बर, कुॅवरपर में 9, बमौरी में 12, देवलचैड़ में 16, गुनीपुरजीवानन्द में 19, हरिपुर बच्ची में 24 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड रामनगर की न्याय पंचायत जोगीपुरा में 4 सितम्बर, साल्दे में 9 सितम्बर, चिल्किया में 13, छोई में 18 सितम्बर को, विकासखण्ड कोटाबाग की न्याय पंचायत स्यात में 5 सितम्बर, डोला में 11 व 12 सितम्बर, बैलपड़ाव में 16 सितम्बर, कालाढूंगी बन्दोबस्ती में 23, गिन्तीगाॅंव में 25, अमगढ़ी में 28 सितम्बर को तथा विकासखण्ड रामगढ़ की न्याय पंचायत रामगढ़ में 5 सितम्बर, नथुवाखान में 11, सिरमौली में 13, प्यूड़ा में 16, पाथरी में 23, सुयालबाड़ी में 27 सितम्बर को शिविर का आयोजन यिा जाएगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा में 4 व 7 सितम्बर को दमुवाढूंगा में 9 सितम्बर, भेटिया पड़ाव में 13, राजपुरा में 16 व 19 सितम्बर, बरेली रोड पर 21 सितम्बर व रामपुर रोड पर 24 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी  बंसल ने सम्बन्धित क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वे जनहित में आयोजित किये जा रहे शिविरों में राशन कार्ड आनलाईन न एवं वेलिडेशन आदि से सम्बन्धिक कार्य करवा कर शिविर का लाभ उठाएं ताकि भविष्य में की जाने वाली खाद्य आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

संसद में नोटों की गड्डियों का रहस्य@कभी लहराई गई तो अब…. वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारतीय संसद हर मामले में दुनिया की दूसरी सांसदों से अलग …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-