Breaking News

उत्तराखंड – कुमांऊ में भारी बारिश,मकान ढहा एक की मौत, 15 घायल, नदी नाले उफान पर

हल्द्वानी से भास्कर उपाध्याय ने ये वीडियो भेजा 

 शब्ददूत ब्यूरो 

देहरादून ।पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते एक मकान ढहने से एक की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल बताये जा रहे हैं। जिस मकान में यह हादसा हुआ वहां रात में जागर लगी थी। इसीलिए मकान में कई लोग मौजूद थे। 

आज सुबह राज्य के कई इलाकों खासकर कुमांऊ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की वजह से लोग परेशान रहे। कुमाऊं में तमाम बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। इस  बारिश में  पिथौरागढ़ के गणाई ढनोलासेरा में एक मकान ढह गया। हादसे में एक की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

उधर  चंपावत  के टनकपुर में उफनाए किरोड़ा नाले में बाइक सवार युवक बहने से बाल-बाल बचा। उसकी बाइक नाले में बह गई। पीलीभीत के जमनिया  का निवासी यहां राजमिस्त्री का काम करता है। नाले के उफान से पूर्णागिरि मार्ग में कई घंटे से बंद पड़ा हुआ है।  यहां हाईवे सिन्याडी के पास बंद पड़ा हुआ है।

नैनीताल जिले से जानकारी आ रही है कि कालाढूंगी में आज सुबह हुई भारी वर्षा के चलते मेथी शाह नाला उफान पर आने से लंबा जाम लग गया। दो घंटे के बाद यातायात सुचारू हुआ।
 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-