@शब्द दूत ब्यूरो (04 फरवरी 2023)
काशीपुर। नगर निगम की एक अनोखी पहल के चलते अब शहर के लोग शहीदों को अपने अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दे सकेंगे और उन्हें याद भी कर सकेंगे। नगर निगम प्रांगण में स्थित कारगिल शहीद पार्क को स्वच्छता अभियान और ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नीति के तहत संवारा जा रहा है।
बता दें कि कारगिल शहीदों की स्मृति में बनाया गया ये पार्क एक समय में नशेड़ियों का अड्डा बन गया था। जिस वजह से इस पार्क को अक्सर बंद रखा जाता था। लेकिन अब नगर निगम इस पार्क को एक नया स्वरूप प्रदान करने जा रहा है।कुछ कुछ चंडीगढ़ के राक गार्डन की तर्ज पर पुराने कबाड़ से इस पार्क के सौन्दर्यीकरण की योजना बनाई गई है। वेस्ट टू वंडर यानि कबाड़ से सुंदरता।जी हां,इस योजना के अंतर्गत इस पार्क को पुरानी प्लास्टिक और कांच की बोतलों,पुराने टायर आदि से नये रंग बिरंगे ढंग से संवारा जा रहा है।
मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि पार्क को विकसित करने की ये योजना जहां एक ओर देश के शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना है वहीं दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2023 के प्रति नागरिकों को सजग करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान को हम जनता को समझाना चाहते हैं।
एम एन ए विवेक राय ने कहा कि यह पार्क आम जनता के लिए खुला रहेगा। यहां जो पेंटिंग लगाईं गई है उनसे जनता को स्वच्छता अभियान के संदेश देकर स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना भी नगर निगम का एक मुख्य लक्ष्य है।
यहां बता दें कि नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय की कार्यशैली के चलते नगर निगम में बहुत कुछ नया बदलाव देखने में आया है। कारगिल शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण एक संदेश के रूप में करना विवेक राय की कार्यशैली का नमूना है।