Breaking News

पत्रकार को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल, छह गिरफ्तार

पुराने विवाद को लेकर हुई घटना

@शब्द दूत ब्यूरो (28 जनवरी 2023)

नर्मदापुरम । एक पत्रकार को कुछ लोगों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। मामले का वीडियो सामने आया है। पुलिस में पीड़ित पत्रकार द्वारा दर्ज शिकायत के बाद छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार प्रकाश यादव ने एक शिकायत भी दर्ज कराई है।  प्रकाश ने बताया है कि वह पास के गांव से एक विज्ञापन की बुकिंग करके अपने गांव कोटगांव वापस जा रहा था। इसी दौरान आरोपी नारायण यादव ने उसे रोका। प्रकाश को रोकने के बाद एक जनवरी को उसके साथ हुए विवाद को लेकर नारायण यादव उसे गालियां देने लगा। पत्रकार प्रकाश ने  उन्हें गाली देने से मना किया तो उसके भाई नरेंद्र यादव और कुछ अन्य लड़कों ने उसे पकड़कर बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने फिलहाल मिली शिकायत को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में 25 वर्षीय पत्रकार को पेड़ से बांधकर उसे चांटे-घूंसे मार रहे हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-