Breaking News

ब्रेकिंग :62 वर्षीय बीडीसी सदस्य का शव लहूलुहान हालत में मिला, सिर पर वार कर की गई हत्या, पुलिस मौके पर

मृतका सतवीरी देवी का फाइल फोटो

हत्या को लेकर वहाँ सनसनी फैल गई है।

@शब्द दूत ब्यूरो (27 जनवरी 2023)

बुलंदशहर। ग्राम रैना निवासी 62 वर्षीय बीडीसी सदस्या का शव लहूलुहान हालत में उनके घर पर मिला है। मृतका के सिर पर वार किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

अगौता थाना क्षेत्र के गांव रैना निवासी जगवीर सिंह की पत्नी सतवीरी देवी बीडीसी की सदस्य थीं। जगवीर ने बताया  कि देर रात को जब घर पर पहुंचे दरवाजा नहीं खुला, दीवार कूदकर घर के अंदर घुसे तो कमरे के अंदर सतवीर देवी का लहूलुहान शव पड़ा था। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

जगवीर का पुत्र सौरभ राणा यूपी पुलिस में दरोगा है और इटावा में तैनात है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्लोक कुमार ने बताया कि सुबह 6:00 बजे बीडीसी सदस्य सतवीर देवी की हत्या की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार, थाना पुलिस एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, सीओ अनुकृति शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुला कर साक्ष्य संकलित कराने का कार्य किया गया।

एसएसपी ने बताया कि बीडीसी सदस्य के सिर पर कई वार कर हत्या की गई। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या किस चीज से की गई है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। हालांकि पुलिस हत्या और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के शरीर पर आभूषण थे, महिला ने आभूषण पहने थे, जूते भी पहने हुए थे, जिससे लूट के बाद हत्या की संभावना नहीं लग रही। फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-