विनोद भगत
काशीपुर ।यहाँ बीती अर्द्ध रात्रि में रोडवेज की तीन बसें कर खाक हो गईं। यह सूचना मिलते ही रोडवेज के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।ए आर एम अनिल कुमार सैनी ने शब्द दूत को बताया कि बसें कैसे जली अभी यह कहा नहीं जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और निरीक्षण तथा गेटमैन से पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बता दें कि ये तीनों बसें कुछ दिनों से वर्कशॉप परिसर में ही खड़ी थी।बसों की स्थिति देखकर लगता है कि काफी देर तक बसें जलती रहीं और पता नहीं चल पाया। रात्रि में वर्कशॉप पर ड्यूटी में तैनात चौकीदार शरीफ खां ने बताया कि साढ़े बारह बजे तक बसें सही हालत में थी क्योंकि एक बस उस समय वर्कशॉप के भीतर एंट्री हुई थी। पौने चार बजे उसने देखा तो बसें जली हुई थी।
बसें क्या शार्ट सर्किट से जली हैं? बसों में जानबूझकर तो आग नहीं लगी? क्या कोई साजिश है इसके पीछे? कुछ दिन पहले इस संबंध में मीडिया में एक समाचार भी आया था। बहरहाल असलियत तो जांच के बाद ही निकलकर आयेगी। पर सवाल तो उठ गये हैं।