Breaking News

बड़ी खबर :भाजपा के पदाधिकारी को दारोगा ने जड़ा थप्पड़,चौकी इंचार्ज समेत दो निलंबित

मामला सत्ताधारी दल के नेताओं का था इसलिए तुरंत कार्रवाई की गई।

@शब्द दूत ब्यूरो (07 जनवरी 2023)

कानपुर । यहां बर्रा थाना क्षेत्र में पुलिस और भाजपाईयों के बीच हुई झड़प का मामला इतना बढ़ गया कि दारोगा ने एक भाजपा पदाधिकारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। सत्ताधारी दल के नेता को थप्पड़ मारना दारोगा को महंगा पड़ गया। उच्चधिकारियों ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।

दरअसल भाजपा के एक कार्यकर्ता सचिन तिवारी की दुकान पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने उस पर गांजा बेचने का आरोप लगाते हुये उसकी दुकान की तलाशी ली। आरोप है कि सचिन से गाली गलौज भी की गई।

इस घटना का जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को पता चला तो वह भारी संख्या में इकट्ठे होकर बर्रा थाने पहुंच गए। जहाँ सचिन की पैरवी करने के दौरान पुलिस से भिड़ गये। विवाद इतना बढ़ गया कि थाने में तैनात एक दारोगा ने भाजपा पदाधिकारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बाद में भाजपा पदाधिकारी को लॉकअप में डाल दिया।

इससे मामला गरमा गया। नाराज भाजपाई थाने के घेराव के बाद वहाँ धरने पर बैठ गए। एसपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि मारपीट करने वाले चौकी इंचार्ज आनंद पांडे व दारोगा आशीष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

   

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-