नई दिल्ली। जी-7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई वार्ता के दौरान कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष के दखल से साफ इंकार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी मसले हम सुलझा लेंगे ।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया।बता दें कि पाकिस्तान इस मामले में अमेरिका से मध्यस्थता की उम्मीद लगाए बैठा था और इससे पाकिस्तान को झटका लगा है। फ्रांस में जी-7 सम्मेलन के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मिले तो उन्होंने विश्व मीडिया के समक्ष साफ कहा कि भारत और पाकिस्तान के सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसलिए हम दुनिया के किसी भी देश को इसके लिए कष्ट नहीं देते हैं।मोदी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत और पाकिस्तान, जो 1947 से पहले एक ही थे, हम मिलजुलकर अपनी समस्याओं पर चर्चा और समाधान भी कर सकते हैं।
याद दिला दें कि इससे पहले ट्रंप भारत पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कई बार कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के यू टर्न लेने से पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा है। ने भी मोदी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी पर उन्हें पूरा भरोसा है।प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने बधाई दी थी और यह कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को गरीबी अशिक्षा और बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। दोनों देशों को मिलकर एक साथ ये लड़ाई लड़नी होगी।