Breaking News

शरद पवार समेत 70 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश

 

मुम्बई। एक हजार करोड़ रुपये के को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार बुरी तरह फंस सकते हैं। मुम्बई हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में कथित 1,000 करो़ड़ रुपये के घोटाले में शरद पवार उनके भतीजे अजीत पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि नाबार्ड की रिपोर्ट को देखें तो इन सभी लोगों के खिलाफ बैंक घोटाले के पुख्ता सबूत हैं. कोर्ट ने मुंबई पुलिस की आपराधिक शाखा को सभी आरोपियों के खिलाफ 5 दिन के भीतर एफआईआर करने के आदेश दिये हैं। हाई कोर्ट ने माना है कि इन सभी आरोपियों को बैंक घोटाले के बारे में पूरी जानकारी थी। प्रथम दृष्ट्या इनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

शरद पवार और जयंत पाटिल समेत बैंक के अन्य डायरेक्टर के खिलाफ बैंकिंग और आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप है। इन्होंने कथित तौर पर चीनी मिल को कम दरों पर कर्ज दिया था और डिफॉल्टर की संपत्तियों को कोड़ियों के भाव बेच दिया था। आरोप है कि इन संपत्तियों को बेचने, सस्ते लोन देने और उनका पुनर्भुगतान नहीं होने से बैंक को 2007 से 2011 के बीच 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार और तत्कालीन वित्त मंत्री अजित पवार उस समय बैंक के डायरेक्टर थे।

नाबार्ड ने महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव सोसायटी अधिनियम के तहत इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पवार और अन्य लोगों को बैंक घोटाले का आरोपी बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरिंदर अरोड़ा नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने 2015 में शरद पवार और अन्य के खिलाफ आपराधिक शाखा में शिकायत की थी। जब इस केस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो उन्होंने मुम्बई हाई कोर्ट का रूख किया। अब हाई कोर्ट ने आपराधिक शाखा को पांच दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी, राज्यसभा में हंगामा, मामले की जांच के आदेश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-