सीतामढ़ी ।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के पैसों में हेराफेरी के विरूद्ध आवाज उठाने वाले शख्स के तीन परिजनों को ग्राम मुखिया(बिहार में प्रधान को मुखिया कहते हैं) के पति ने गोली मार दी। तीनों की मौत हो गई। घटना सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव की है।
जानकारी के अनुसार अख्ता गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दी गई रकम में हेर फेर को गांव के एक व्यक्ति ने आवाज उठाई और सभा की थी। मुखिया के पति को यह नागवार गुजरा और उसने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उस शख्स के घर जाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस गोलीबारी में एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। तथा पुलिस प्रशासन पर कानून व्यवस्था में असफल रहने का आरोप लगाया है। बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से वहाँ लोगों में भारी गुस्सा है।