हल्द्वानी। मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आज शाम मोटाहल्दू के पास अचानक आग लग गयी । बताया जाता है की इंजन के अंदर रखे जेनरेटर में आग लग गयी ।जिसे चालक ने देख लिया और समय रहते ट्रेन को रोक दिया ,चालक की सूझ बुझ से एक हादसा टल गया । जिस वक्त इंजन में आग लगी ट्रेन मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग से आधा किलोमीटर पहले खड़ी थी।
ट्रेन में आग लगने का पता लगते ही उसमें बैठी सवारियों में दहशत फ़ैल गयी । आग लगने की वजह से ट्रेन संख्या 55301 आधे घंटे तक खड़ी रही । इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग भी आधे घंटे तक बंद रहा । हालांकि गंतव्य पास होने की वजह से कई यात्री ट्रेनसे उतर कर अपने वाहन बुलवाकर और कुछ अन्य वाहनों से अपने घर चले गए ।
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी ने ईद-मिलादुन्नबी पर दी शुभकामनाएं, भाईचारा और सद्भावना बढ़ने की कामना की
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2023) नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …