रामनगर से नितेश जोशी
पर्वतीय सभा लखनपुर, रामनगर द्वारा आज नगर क्षेत्र रामनगर के उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2018-19 में 80% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट के 67 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0बी0डी0दानी प्राचार्य राज0 महाविद्यालय मालधन, विशिष्ठ अतिथि डाॅ0 जी0सी0 पन्त एसोसिएट प्रोफेसर राज0स्ना0महाविद्यालय रामनगर व पर्वतीय सभा अध्यक्ष शम्भूद तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, व वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरक प्रसंगों द्वारा उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया, व पर्वतीय सभा द्वारा गत कई वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में चलाये गये इस मेधावी सम्मान कार्यक्रम की तहे दिल से सराहना की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भुवन पपनैं एवं कोषाध्यक्ष निखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर संरक्षक कुन्दनसिंहबिष्ट,बी0एस0डंगवाल ,चन्द्रशेखर भट्ट, हेम पांडे, चन्द्रशेखर पांडे, बालम सिंह बिष्ट, जितेन्द्र बिष्ट, विश्वम्भरदत्त पंत, बिमला आर्या, चन्द्रशेखर फुलारा, लीलाधर नैनवाल, एम0आर0जोशी, चन्द्रशेखर फुलारा, कैलाश त्रिपाठी, पूरनचन्द्र पांडे, प्रकाश पाण्डे गणेश रावत आदि उपस्थित रहे।
Check Also
नैनीताल में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले देखिए वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025) नैनीताल। सरोवर नगरी में आज …