Breaking News

एक अजब नजारा :जब धीरे धीरे चांद के पीछे छिप गई धरती, नासा ने दिखाया दुनिया को ये खूबसूरत नजारा, आप भी देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (25 दिसंबर 2022)

अंतरिक्ष में खूबसूरत नजारे अक्सर देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत और नयनाभिराम दृश्य नासा ने शेयर किया है। नासा द्वारा शेयर एक टाइमलैप्‍स वीडियो में पृथ्वी और चांद का एक शानदार नजारा दिखाई देता है। यह वीडियो ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट की मदद से संभव हो पाया है।

नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर ने ट्वीट किया कि ओर‍ियन स्‍पेसक्राफ्ट ने अपनी उड़ान के 13वें दिन हमारे ग्रह और चंद्रमा को कैप्‍चर किया। 16 सेकंड के इस वीडियो चंद्रमा के बैक से लिया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे चंद्रमा और पृथ्‍वी एक-दूसरे के सामने आते हैं। कुछ समय के लिए पृथ्‍वी, ओर‍ियन स्‍पेसक्राफ्ट की नजरों से पूरी तरह ओझल हो जाती है और फ‍िर दिखाई देने लगती है।

   

Check Also

काशीपुर :राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 मई 2025) काशीपुर। राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
02:51