Breaking News

काशीपुर – सर्प दंश से मौत के पुलिस के दावे के विरोध में सीओ को घेरा

सी ओ का घेराव करने मृतक के परिजन और ग्रामीण

काशीपुर। मारपीट के बाद अधेड़ की हुई मौत के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ना होता देख आज मृतक परिजनों ने सीओ मनोज कुमार ठाकुर का घेराव करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग किया। सीओ ने पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मामला सर्पदंश का बताया तो वही परिजन इसे लगातार हत्या करार दे रहे हैं। मृतक परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है। ज्ञातव्य है कि बीते 16 अगस्त को ग्राम फिरोजपुर निवासी भीम सिंह 50 वर्ष पुत्र रामकुमार को गांव के ही कुछ लोगों ने मामूली बात पर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। मार पिटाई के बाद भुक्तभोगी अचानक गायब हो गया। शाम को मानपुर रोड पर सड़क किनारे निर्जन स्थान पर वह बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना के तत्काल बाद मृतक के पुत्र द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को देखकर पांच लोगों को नामजद कराया गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सर्पदंश होने की वजह से पुलिस ने इस मामले में कोई लिखा पढ़ी नहीं की। इसी को लेकर आक्रोशित परिजनों ने आज क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया। मृतक परिजनों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में हेराफेरी की गई है। भीम सिंह की मौत सर्पदंश से नहीं बल्कि लाठी-डंडों से बुरी तरह मार पिटाई करने से हुई। सीओ का घेराव करने वालों में अजब सिंह किशन सिंह गिरवर सिंह विजयपाल सूरज भूरे प्रशांत नगर विपिन विजय कुलदीप यशपाल शंकर मनोज भागवती लीलावती रूबी पूजा सपना ब्रिज वती आरती कमलेश देवी आदि दर्जनों शामिल रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

संसद में नोटों की गड्डियों का रहस्य@कभी लहराई गई तो अब…. वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारतीय संसद हर मामले में दुनिया की दूसरी सांसदों से अलग …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-