Breaking News

अजब-गजब :राशन कार्ड में “DUTTA” को “KUTTA” लिखा तो बीडीओ के सामने भौंकने लगा वह, देखिए ये दिलचस्प वीडियो

अधिकारी के सामने वह कुत्ते की तरह भौंकने लगा। जिससे अधिकारी भी हतप्रभ रह गये।

@शब्द दूत ब्यूरो (19 नवंबर 2022)

बांकुरा(पश्चिम बंगाल) । जिले के बिकना का निवासी पिछले कुछ दिनों से कुत्ते की जैसी हरकतें कर रहा है। श्रीकांती कुमार दत्ता नामक इस आदमी के कुत्ते की तरह व्यवहार करने व भौंकने से लोग आश्चर्यचकित हैं। उसके कुत्ते जैसी हरकतों के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

आज एक और वीडियो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें श्रीकांती बिकना के बीडीओ पर भौंकते हुए उन पर झप्पटा मारता दिखाई दिया। उसके ऐसा करने से बीडीओ भी सकपका गए। बीडीओ की गाड़ी के सामने वह कुत्ते की तरह भौंकने लगा।

श्रीकांती का कुत्ते के जैसे व्यवहार करने के पीछे की वजह सामने आई है। कुछ दिनों पहले श्रीकांती का राशनकार्ड अपडेट हुआ था। राशनकार्ड में उसका नाम में ‘श्रीकांती कुमार दत्ता’ की जगह ‘श्रीकांती कुमार कुत्ता’ लिख दिया गया.
इसके बाद श्रीकांती ने राशनकार्ड में अपना नाम बदलवाने के लिए स्थानीय कार्यालय के कई चक्कर काटे। अपने दूसरे प्रमाण पत्र भी दिखाये  जिनमें उसका सही नाम लिखा हुआ था। लेकिन स्टाफ ने उसका नाम सही नहीं किया गया। जिसके बाद उसने यह नया तरीका खोजा जिससे अधिकारी भी परेशान हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू,राज्य निर्वाचन आयोग दी नियमों की जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 02 दिसंबर 2024) देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-