अधिकारी के सामने वह कुत्ते की तरह भौंकने लगा। जिससे अधिकारी भी हतप्रभ रह गये।
@शब्द दूत ब्यूरो (19 नवंबर 2022)
बांकुरा(पश्चिम बंगाल) । जिले के बिकना का निवासी पिछले कुछ दिनों से कुत्ते की जैसी हरकतें कर रहा है। श्रीकांती कुमार दत्ता नामक इस आदमी के कुत्ते की तरह व्यवहार करने व भौंकने से लोग आश्चर्यचकित हैं। उसके कुत्ते जैसी हरकतों के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
आज एक और वीडियो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें श्रीकांती बिकना के बीडीओ पर भौंकते हुए उन पर झप्पटा मारता दिखाई दिया। उसके ऐसा करने से बीडीओ भी सकपका गए। बीडीओ की गाड़ी के सामने वह कुत्ते की तरह भौंकने लगा।
श्रीकांती का कुत्ते के जैसे व्यवहार करने के पीछे की वजह सामने आई है। कुछ दिनों पहले श्रीकांती का राशनकार्ड अपडेट हुआ था। राशनकार्ड में उसका नाम में ‘श्रीकांती कुमार दत्ता’ की जगह ‘श्रीकांती कुमार कुत्ता’ लिख दिया गया.
इसके बाद श्रीकांती ने राशनकार्ड में अपना नाम बदलवाने के लिए स्थानीय कार्यालय के कई चक्कर काटे। अपने दूसरे प्रमाण पत्र भी दिखाये जिनमें उसका सही नाम लिखा हुआ था। लेकिन स्टाफ ने उसका नाम सही नहीं किया गया। जिसके बाद उसने यह नया तरीका खोजा जिससे अधिकारी भी परेशान हैं।