@शब्द दूत ब्यूरो (18 नवंबर 2022)
एटीएम के भीतर आप पैसे निकालने जायें और वहाँ आपको खौफनाक नजारा देखने को मिले तो आपके होश उड़ना स्वाभाविक है। इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती है।
बीते दिनों महाराष्ट्र के बुलढाणा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम के अंदर ऐसा ही हुआ। एटीएम बूथ में पैसे निकालने आए तीन लड़कों ने सांप को देखा तो वह हैरान रह गए। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत बैंक अधिकारियों को दी जिस पर सर्पमित्र को बुलाकर सांप को रेस्क्यू किया गया।
बता दें कि इससे पहले कई ऐसी घटनायें हो चुकी हैं। जो वीडियो आप देख रहे हैं वह गाजियाबाद के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम की है। हालांकि यह घटना पुरानी है। लेकिन महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई सांप निकलने की घटना के बाद इस पुरानी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।