गाजियाबाद। आज एक दर्दनाक घटना में 5 सफाई कर्मियों की मौत हो गई। ये सभी कृष्णा कुंज में सीवर के मेनहोल की सफाई की सफाई कर रहे थे। शासन ने इस मामले में जल निगम के 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पांचों मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर प्रथम दृष्टि में लापरवाही बरतने पर जल निगम महाप्रबंधक कृष्ण मोहन यादव अधिशासी अभियन्ता रविन्द्र सिंह तथा प्रवीण कुमार व अजमत अली अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। जबकि ठेकेदार फर्म के विरूद्ध एफआईआर कराने तथा उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
बताया जाता है कि नंद ग्राम के पास सिहानी से सटी प्राइवेट कॉलोनी कृष्णाकुंज में सीवर सफाई के लिए 13 फुट गहरे मेनहोल में उतरे पांच सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना दोपहर की है। शवों को दोपहर 2:00 बजे के करीब बाहर निकाला गया।अभी यहां जल निगम ने यहां सीवर लाइन बिछाई थी जो चालू नहीं हुई है। ठेकेदार के कर्मचारी इस सीवर लाइन को साफ करने के लिए इसमें उतरे थे। बंद होने के कारण सीवर लाइन में गैस बन गई थी ह।
पांचों मृतक आपस में रिश्तेदार थे और सभी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे।