Breaking News

काशीपुर कोतवाली में क्यों रो पड़ी महिला?

 मनोज श्रीवास्तव 

काशीपुर। मुरादाबाद से अपहत महिला को आज कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। वह पद्मावती कॉलोनी के गेट पर बदहवासी की हालत में मिली। गौरतलब है कि यूपी के ग्राम ताहरपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद निवासी नगमा पुत्री मुन्नन की शादी 4 साल पूर्व कुंदरकी निवासी जावेद आलम के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आई हुई थी। गत मंगलवार को वह गांव में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गई थी। इसी दौरान वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजा। लेकिन वह नही मिली। पति जावेद ने मैनाठेर थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना वाले दिन रात करीब 12 बजे नगमा ने अपने भाई को फ़ोन किया। वह बहुत घबराई हुई थी। उसने भाई को बताया कि बाजार जाते समय उसे एक महिला मिली, उसने एक डॉक्टर का पता पूछ कर वहां तक पहुंचाने के लिए मदद मांगी। उसके साथ एक व्यक्ति भी था। महिला ने बताया कि साथ चल रहे व्यक्ति ने अचानक उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद वह अपनी सुधबुध खो बैठी। महिला ने बताया कि अपहरण कर्ताओ ने उसे एक कमरे में बंद कर रखा है। इस सूचना पर पुलिस ने सर्विलांस के सहारे महिला के फ़ोन की लोकेशन ट्रेस की तो वो काशीपुर होना पाई गई। इस पर मैनाठेर पुलिस ने काशीपुर पुलिस की मदद से रामनगर रोड पर दबिश दी। लेकिन महिला का कोई पता नहीं लग सका। इसी बीच आज सुबह अगवा की गई महिला को पद्मावती कॉलोनी गेट के करीब से बरामद कर लिया गया। कोतवाली में परिजनों को देखकर वह फूट-फूट कर रोने लगी। उसने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए कहा कि इंजेक्शन लगाने के बाद उसके साथ क्या हुआ और उसे कहां ले जाया गया इसका कोई पता नहीं है। कोतवाली पुलिस ने महिला के बरामदगी की सूचना उसके परिजनों तथा मैनाठेर थाने को दे दी है लेकिन महिला को अगवा करने वाले कौन लोग थे और इसके पीछे उनका क्या मकसद था यह अभी पता नहीं चल सका है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-