Breaking News

काशीपुर से बड़ी खबर :शहर के तीन ज्वैलर्स को फोन कर मांगी गई लाखों की रंगदारी, मचा हड़कंप, लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से आया फोन

@शब्द दूत ब्यूरो (01 नवंबर 2022)

काशीपुर।  शहर के तीन ज्वैलर्स को फोन कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने से सनसनी फैल गई है। तीनों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। कुख्यात लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से आई एक कॉल से पुलिस सतर्क हो गई है। एस पी सिटी चंद्र मोहन सिंह ने फोन पर रंगदारी मागें जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए तीनों ज्वैलर्स की सुरक्षा के साथ जांच शुरू कर दी है। आनंद ज्वैलर्स के विवेक वर्मा को कहा गया कि वह लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है और पंजाब से बोल रहा है शाम तक 30 लाख तैयार रखो। अन्यथा गोली खाने को तैयार रहो।

दूसरा फोन गुरू ज्वैलर्स के पुरूषोत्तम वर्मा के पास आया जिसमें फोन कर रहे व्यक्ति ने खुद को गोल्डी बरार बताते हुए 50 लाख की रंगदारी मांगी। और उसी नंबर से अशोक ज्वैलर्स के गौरव अग्रवाल के पास भी कॉल आई उनसे भी 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है।

शहर के तीन ज्वैलर्स के पास धमकी भरे कॉल आने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों ज्वैलर्स को सुरक्षा दे दी है तथा कॉल की जांच शुरू कर दी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-