आईएमए के अध्यक्ष की जमकर कुटाई की गई।
@शब्द दूत ब्यूरो (01 नवंबर 2022)
जबलपुर। आईएमए की बैठक के दौरान डाक्टरों में किसी बात पर विवाद के बाद जमकर लात घूंसे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी भीतर नहीं आने दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज जबलपुर में आईएमए की बैठक चल रही थी कि स्थानीय आईएमए के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे ने भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में अनर्गल बात कह दी जिससे वहाँ अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। ग्वालियर आईएमए के के सदस्यों ने विरोध जताया। इसके बाद ग्वालियर आईएमए के सदस्यों को बाहर निकालने और अपशब्द कहने पर ग्वालियर आईएमए के सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे को मंच से धक्का देकर उतार दिया और उनकी जमकर कुटाई की गई।घटना से भयभीत होकर जबलपुर के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाया गया, पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल भाटिया के विरोध करने पर पुलिस को सदन के बाहर रहना पड़ा।हालांकि बाद में डॉ. अमरेंद्र पांडे ने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया गया और माफी मांगी।
घटना रविवार की है। यहाँ जबलपुर के राइट टाउन स्थित आईएमए हॉल में प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन समेत अन्य मुद्दों को लेकर परिषद सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जबलपुर के अलावा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, कटनी, बालाघाट, सागर समेत प्रदेश के तमाम जिलों से आईएमए से जुड़े चिकित्सक बैठक में पहुंचे थे। प्रदेशभर में आईएमए की 67 इकाईयां हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
