देहरादून। उत्तरकाशी के आराकोट में आई आपदा के तीसरे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज आराकोट जाकर आपदा पीड़ितों तथा उनके परिजनों से मुलाकात के बाद एक पत्रकार वार्ता में कहा कि कुल 130 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है आपदा में। जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख तथा घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस आपदा से 70 वर्ग किमी क्षेत्र प्रभावित हुआ जिसमें 51 गांव शामिल हैं।
आपदा से दो मोटर पुल दो पैदल पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। 14किलोमीटर बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हुए हैं। आपदा राहत के लिए सभी आवश्यक राहत का प्रबंध किया गया है। जिसमें भोजन टेंट दवा लाइट आदि की व्यवस्था की गयी है। कुछ गांवों में हवाई मार्ग से भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है। जिसके लिए दस हेलीपैड बनाए गए हैं।चालीस गांव में विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई है।रास्ते खोलने के लिए जेसीबी दिन रात काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त धन है।
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्र काम कर रहे हैं। वहीं पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।